Site icon Raghukul News

धड़ल्ले से बिक रही 100km माइलेज देने वाली Bajaj की ये धांसू बाइक! कीमत मात्र ₹95,000…

धड़ल्ले से बिक रही 100km माइलेज देने वाली Bajaj की ये धांसू बाइक! कीमत मात्र ₹95,000...

धड़ल्ले से बिक रही 100km माइलेज देने वाली Bajaj की ये धांसू बाइक! कीमत मात्र ₹95,000…, देश में Bajaj ने लांच की देश की पहली CNG बाइक जिसका नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया है। इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े- Honda Shine 125 का नया वर्जन लांच! कम बजट में मिल रहा दमदार माइलेज

Bajaj Freedom 125 CNG- Engine & Mileage

Bajaj Freedom 125 CNG में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दिया गया है जो कि 9.5 PS पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। यह बाइक CNG में 100km/kg और पेट्रोल में 65kmpl तक माइलेज देने का कंपनी दावा करती है।

Bajaj Freedom 125 CNG- Features

Bajaj Freedom 125 CNG में मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज, फुली LED हेडलाइट और टेललाइट, हैलोजन इंडिकेटर्स,  मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीएनजी पर शिफ़्ट करने के लिए स्विच , लंबी सीट के साथ कम्फ़र्टेबल राइड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए है।

Bajaj Freedom 125 CNG- Variant & Price

ये भी पढ़े-

Exit mobile version