HomeऑटोमोबाइलBajaj की CNG बाइक ने मचाया मार्केट में तहलका! महज 95,000 रूपये...

Bajaj की CNG बाइक ने मचाया मार्केट में तहलका! महज 95,000 रूपये में देती है 100kmpl माइलेज

Bajaj की CNG बाइक ने मचाया मार्केट में तहलका! महज 95,000 रूपये में देती है 100kmpl माइलेज, देश में Bajaj ने लांच की देश की पहली CNG बाइक जिसका नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया है। इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- Yamaha MT की हेकड़ी निकाल देंगी Bajaj की दमदार बाइक, किलर लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG- Engine & Mileage

Bajaj Freedom 125 CNG में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दिया गया है जो कि 9.5 PS पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

Bajaj Freedom 125 CNG- Features

Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज, फुली LED हेडलाइट और टेललाइट, हैलोजन इंडिकेटर्स, मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- मात्र ₹12,765 की आसान EMI आपके घर की शोभा बढ़ायेगी Maruti की ये प्रीमियम SUV, स्टाइलिश लुक और फीचर्स का भंडार

Bajaj Freedom 125 CNG- Price

Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते है इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular