Homeऑटोमोबाइल50 हजार रूपये देकर बन जाइये Alto के मालिक, क्वालिटी फीचर्स के...

50 हजार रूपये देकर बन जाइये Alto के मालिक, क्वालिटी फीचर्स के साथ कैटरीना वाला लुक

50 हजार रूपये देकर बन जाइये Alto के मालिक, क्वालिटी फीचर्स के साथ कैटरीना वाला लुक कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कारें भारतीय मिडिल क्लास को खूब पसंद आती हैं. अगर आप भी ऐसी ही कार ढूंढ रहे हैं तो मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर्स तक सभी कंपनियां ऐसी हैचबैक बाजार में उतारती हैं. छोटी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है मारुति सुजुकी Alto K10. ये कार न सिर्फ सस्ती है बल्कि माइलेज देने में भी बहुत अच्छी है।

सिर्फ ₹99 हज़ार रुपए में घर लाए Tata की ये प्रीमियम SUV, मॉडर्न लुक और लक्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा मजबूत इंजन

सिर्फ 50 हजार रुपये देकर लाएं इसे अपने घर

इस कार की शुरुआती कीमत 3 लाख 99 हजार रुपये है, जिसके बाद आपको ऑन रोड 4,04,471 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप भी मारुति कंपनी की मारुति Alto K10 को अपना बनाना चाहते हैं और आपके पास ₹400000 का बजट नहीं है, तो आप कम डाउन पेमेंट देकर और मासिक EMI चुकाकर इस कार को घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कितना डाउन पेमेंट देना होगा.

मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं मारुति Alto K10

अगर आप ₹50000 में भी अपनी खुद की नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आप मारुति कंपनी की मारुति Alto K10 खरीद सकते हैं. जी हां, कंपनी इस कार पर EMI की सुविधा दे रही है, ताकि आप ₹50000 का डाउन पेमेंट देकर इसे अपना बना सकें. इसके बाद आपको अगले 5 साल तक हर महीने ₹9934 की मासिक EMI चुकानी होगी. मारुति कंपनी की इस कार में तीन-सिलेंडर वाला 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 65.71bhp की पावर और 89nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अंदर मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है, जो 25.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

2.5 लाख में Alto का पेचका निकाल देगी Tata की नन्ही परी झोला भर फीचर्स ऑसम लुक

बैंकिंग और सिबिल स्कोर होना चाहिए अच्छा

अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए मारुति कंपनी की मारुति Alto K10 खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आपका बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आप इस गाड़ी के मालिक नहीं बन सकते. इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीकी डीलरशिप से ले सकते हैं.

Himanshu
Himanshu
मेरा नाम हिमांशु है मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरे लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular