Homeऑटोमोबाइल1986 में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने...

1986 में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ जायेंगे होश

1986 में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ जायेंगे होश भारत की सड़कों पर Royal Enfield की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिलती है। Royal Enfield के कई ऐसे वेरिएंट हैं जो लोगों के दिल और दिमाग छू जाते हैं। 1980 के दशक की Royal Enfield 350 ने लंबे समय तक लोगों के बीच रुतबा बनाकर रखा है, जिसके वेरिएंट को आज भी बहुत पसंद किया जाता है। अगर आप इस बाइक को अब खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा देखने को मिलेगी।

1980 के दशक से तो दस गुना से भी अधिक है अभी की कीमत

यह भी पढ़े- TATA की जान हलक में लायेगा Mahindra Scorpio का किलर लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत बहुत कम

आपकी जानकरी के लिए बतादे इसकी अभी की कीमत की तो 1980 के दशक से तो दस गुना से भी अधिक है। अब इसे खरीदने के लिए आपको मोटी पैसा देना होता है। जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। वैसे भी अब यह वेरिएंट जवान लड़कों से लेकर लड़कियों तक को खरीदारी के लिए आकर्षित करता है। क्या आप जानते हैं कि 1980 के दशक में इस बाइक की कीमत स्मार्टफोन से भी कम थी।

पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

यह भी पढ़े- 2 लाख देकर घर के आंगन में खड़ी करे Toyota की मिनी Innova, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलेगा 26kmpl का माइलेज

आपको बतादे Auto इंडिस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली Royal Enfield 350 36 साल पहले इतनी कम कीमत में मिलती थी की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि सड़कों की रानी क्या इतनी कीमत कीमत में मिल सकती है। 1986 में खरीदी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1986 में इतनी थी Royal Enfield 350 की कीमत

आप यह सोच रहे होंगे कि इस बाइक की 1980 दशक में कितनी कीमत थी। यह बिल भी चौंकाने वाला है, जिसमें Royal Enfield 350 की कीमत मात्र 18,700 रुपये बताई जा रही है। 1986 की यह 36 साल पुरानी कलाकृति, झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी की बताई जा रही है। वर्तमान में इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular