Trending
खिचड़ी खाकर हो गए बोर! तो आज ही घर पर ट्राय करे साबूदाने की खीर, ये रही आसान सी रेसिपी
खिचड़ी खाकर हो गए बोर! तो आज ही घर पर ट्राय करे साबूदाने की खीर, ये रही आसान सी रेसिपी, साबूदाना की खीर एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है, खासकर उपवास के दौरान। यह बनाने में आसान और स्वादिष्ट होती है। इसमें मौजूद साबूदाना पाचन के लिए अच्छा होता है और दूध कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है।
ये भी पढ़े- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 10 हजार का निवेश, 37 लाख का रिटर्न! अब बेटी का भविष्य आपके हाथ में…
साबूदाने की खीर: सामग्री:
- 1 कप साबूदाना
- 1 लीटर दूध
- 1 ½ कप चीनी
- 4 इलायची
- केसर के कुछ धागे
- घी (स्वादानुसार)
- सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश) (वैकल्पिक)
साबूदाने की खीर: विधि:
- साबूदाना को भिगोएं: साबूदाना को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। जब तक यह फूल न जाए तब तक भिगोएं।
- दूध उबालें: एक पैन में दूध डालकर उबाल लें।
- साबूदाना डालें: जब दूध उबलने लगे तो इसमें भिगोया हुआ साबूदाना डाल दें।
- चीनी डालें: जब साबूदाना दूध में अच्छी तरह से मिल जाए तो इसमें चीनी डाल दें और लगातार चलाते रहें।
- इलायची और केसर डालें: इलायची को दरदरा पीसकर और केसर को गर्म दूध में भिगोकर दूध में डाल दें।
- पकाएं: धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि खीर गाढ़ी न हो जाए।
- घी और सूखे मेवे डालें: अंत में, खीर में घी डालें और सूखे मेवों से गार्निश करें।
ये भी पढ़े-
- लड़कियों की ऐसी चीज! जो शादी के बाद बढ़ जाती है? सही जवाब देने में बड़े-बड़े लोग फ़ैल
- नवरात्री के व्रत में बनाये बेहद लजीज साबूदाना खिचड़ी, खाने में लगेंगी स्वादिष्ट और पेट रहेंगा भरा भरा देखे रेसिपी
- एक ऐसी चमत्कारी सब्जी जो बूढ़े व्यक्ति को भी कर देती टना-टन किसान कमा रहे इससे तगड़ा मुनाफा, देखे पूरी जानकारी
- किसानो की होगी बल्ले-बल्ले DAP और यूरिया के दामों में मची खलबली, जाने ताजे रेट
- Post Office की धांसू स्कीम! सालाना 25 हजार के निवेश पर मिलेगा 7 लाख का रिटर्न