नालों के किनारे मिलने वाला कांटेदार पौधा! जड़ से होगी बड़ी-बड़ी दूर, जाने इस पौधे का नाम

By
On:
Follow Us

नालों के किनारे मिलने वाला कांटेदार पौधा! जड़ से होगी बड़ी-बड़ी दूर, जाने इस पौधे का नाम।

नालों के किनारे मिलने वाला कांटेदार पौधा! कोई वरदान से कम नहीं, जड़ से होगी बीमारी गायब, ऐसे करें सेवन अक्सर हम कई तरह के पौधे को जानते है होंगे पर कभी कुछ कुछ चीजे ऐसी होती है जिसको देखा होता है पर उस चीजे के बारे में नहीं जाते है। ऐसा ही है जैसे की हम तुलसी, गिलोय या आंवला को जानते है पर क्या आप इस एक ऐसे पौधे को जानते है जो की नालों के किनारे मिलता है और लाखों बीमारी को करता है गायब। जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम कटेरी का पौधा है।

जानिए क्या क्या है लाभ

इस पौधे के फल की बात की जाए तो कई तरह से इसके फायदे देखने को मिलेंगे। जैसे की भोजन कुटुहलम के अनुसार कटेरी का फल स्‍वाद में कसैला होता है और इसका गर्म प्रभाव रहता है। ये पाचन अग्नि को उत्तेजित करती है और डिस्‍पेनिया एवं खांसी का इलाज करती है। इससे राइनाइटिस, दर्द, असंतुलित वात एवं कफ दोष और बुखार का इलाज भी होता है।

कैसे करे इस्तेमाल

इस तरह किया जाता है इस्तेमाल छोटी कटेरी के रस से पकाए हुए घी को 5-11 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से खाँसी में आराम मिलता है। 24 से 51 मिली कटेरी काढ़े में 2-3 ग्राम पिप्पली चूर्ण मिलाकर सेवन करने से खांसी से राहत मिलती है।19 -39 मिली कण्टकारी का काढ़े का सेवन करने से सांस संबंधी समस्या, खांसी तथा छाती के दर्द में लाभ होता है।

यह भी पढ़े आखिर क्या होता है जिकामा, क्या आप जानते हैं, नहीं तो आज पढ़िए पूरा डिटेल

Muskan Kumari

मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment