ऑटोमोबाइल

Maruti ने चली बड़ी चाल Alto 800 को बंद कर लायी अपनी 34km के तगड़े माइलेज वाली दमदार कार, कीमत भी है इतनी

देश के ऑटोसेक्टर में बहुत सी कारे मौजूद है पर सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज कारो की ही रहती है. इसी कारो में से एक थी मारुती की Alto 800 जिसका अब प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इसका मुख्य कारन यह इंजन BS-6 मानकों को पूरा नहीं करता है. इस लिए अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इसे बंद कर इसकी जगह कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल Tour H1 है. जो की आल्टो के 10 पर बेस्ड है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- Creta का किस्सा खत्म कर देंगी Maruti की दमदार SUV, 27km का सॉलिड माइलेज और शानदार फीचर्स भी है मौजूद, देखे कीमत

Alto Tour H1 में मिलता है यह पावरफुल इंजन और माइलेज भी है झन्नाट

Alto Tour H1 के इंजन की बात करे तो इसमें पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प कंपनी ने दिए है. इसमें कंपनी ने 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की पेट्रोल में 66 bhp का अधिकतम पावर और 89 Nm का अधिकतम पावर टॉर्क जनरेट करती है. वही CNG में यह इंजन 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह पेट्रोल में 22.05 km/pl का माइलेज और CNG में 34.46 km/Kg का माइलेज देती है.

फीचर्स में भी शानदार है Alto Tour H1

Alto Tour H1 के फीचर्स का देखे तो इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर, फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स और फीचर्स मिलते है.

यह भी पढ़े- तारो की तरह सड़को पर टिमटिमा रही Honda की लक्ज़री कार, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे माइलेज

Alto Tour H1 की कीमत भी है किफायती

Alto Tour H1 के कीमत की बात करे तो को इस कंपनी ने तीन कलर विकल्प मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है। और इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती और 5.70 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *