सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 10 हजार का निवेश, 37 लाख का रिटर्न! अब बेटी का भविष्य आपके हाथ में…, भारत सरकार द्वारा देश में कई सारी ऐसी योजनाए होती है जिसके बारे में हमे खुद मालूम नहीं होता। जिसमे आप छोटी-छोटी बचत करके बाद में टैक्स छूट के बाद तगड़ा रिटर्न मिलता है। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना जिसे 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- लड़कियों की ऐसी चीज! जो शादी के बाद बढ़ जाती है? सही जवाब देने में बड़े-बड़े लोग फ़ैल
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है?
भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों के कई सारी योजनाए चलाई जा रही है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक हिस्सा है जिसमे से एक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। जिसके माध्यम से गरीब घर की लड़कियों को पढ़ाई के लिए खर्चे में मदद करती है। इसके अलावा लड़कियों के शादी और पढाई दोनों का बोझ कम करती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 से 10 साल तक की लड़की का अकाउंट खोला जा सकता है. बेटियों के लिए इस योजना में 250 रुपये कम से कम निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. कुछ समय के बाद यह छोटा सा अमाउंट बड़े अमाउंट में तब्दील हो जाता है जो आपके बड़े होने पर आपकी पढाई या फिर आपकी शादी के लिए काम में आता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में कितना मिलता है ब्याज?
सुकन्या समृद्धि योजना खातों के तहत हर तिमाही आधार पर सरकार द्वारा ब्याज तय किया जाता है. SSY में इस तिमाही के लिए यानी 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 8.2% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज तय किया गया है.
10 हजार निवेश पर कितना बनेगा पैसा?
अगर आपकी 5 साल की बेटी है और आप सालाना 1.2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, जो 10,000 रुपये प्रति माह बनता है. वहीं आपको 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलता है तो 21 सालों के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में अनुमानित परिपक्वता राशि लगभग 55.61 लाख रुपये होगी, जिसमें निवेशित राशि 17.93 लाख रुपये और 21 सालों के बाद अर्जित ब्याज 37.68 लाख रुपये होगा.
ये भी पढ़े-
- नवरात्री के व्रत में बनाये बेहद लजीज साबूदाना खिचड़ी, खाने में लगेंगी स्वादिष्ट और पेट रहेंगा भरा भरा देखे रेसिपी
- एक ऐसी चमत्कारी सब्जी जो बूढ़े व्यक्ति को भी कर देती टना-टन किसान कमा रहे इससे तगड़ा मुनाफा, देखे पूरी जानकारी
- किसानो की होगी बल्ले-बल्ले DAP और यूरिया के दामों में मची खलबली, जाने ताजे रेट
- Post Office की धांसू स्कीम! सालाना 25 हजार के निवेश पर मिलेगा 7 लाख का रिटर्न
- Soyabean Rate : किसान भाई हुए ख़ुशी से पागल सोयाबीन के दामों में हुई बड़ी उथल-पुथल, जाने ताजे रेट