HomeऑटोमोबाइलHero ने लांच की डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec! मात्र 83,461...

Hero ने लांच की डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec! मात्र 83,461 रुपये में अब और भी ज्यादा सेफ

Hero ने लांच की डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec! मात्र 83,461 रुपये में अब और भी ज्यादा सेफ। आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है Hero Splendor, जिसका Xtec मॉडल काफी ज्यादा चर्चा में है। ऐसे में अब Hero Splendor+ Xtec को सेफ्टी के नजरिये से और भी अच्छा कर दिया है। इस बाइक में अगले पहिये को डिस्क ब्रेक से लैस कर दिया है। आइए जानते है विस्तार से…

ये भी पढ़े- 70kmpl माइलेज और ABS सिस्टम से ग्राहकों का दिल जीत रही Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec- इंजन

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec के इंजन के इंजन की बात करे तो इसमें 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 8.02BHP की पावर और 8.05NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक लगभग 72kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। बाइक का कुल वजन 113.6 किग्रा हो गया है।

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec- फीचर्स

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec एक महंगा वेरिएंट है जिसमे फ़ास्ट & फ्यूरियस फ्यूल एफिशिएंट इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ATD App फीचर, I3s Technology, Side-stand Engine cut-off, Real Time Mileage Indicator, 18-इंच के व्हील्स और ईंधन बचाने वाली स्टार्ट स्टॉप तकनीक जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec- कीमत

डिस्क ब्रेक वाली Hero Splendor+ Xtec की कीमत की बात करे तो इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 83,461 रुपये रखी है। इसमें आपको ग्राफिक स्कीम्स – ब्लैक स्पार्क्लिंग ब्लू, ब्लैक टोर्नाडो ग्रे और ब्लैक रेड में पेश किया है।

Related News:-

RELATED ARTICLES

Most Popular