महज 5.32 लाख में घर के आँगन में खड़ी करे Maruti की ये 7-सीटर कार! स्टाइलिश लुक के साथ 26 का माइलेज, Maruti Suzuki EECO भारत में सबसे किफायती वाहनों में से एक है। इसकी कम खरीद मूल्य और कम रखरखाव लागत इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है। अगर आप भी एक आल राउंडर कार खरीदना चाहते है तो Maruti EECO आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- कम बजट में लक्ज़री फील देती है Maruti की ये कार! Latest फीचर्स के साथ 35 का धांसू माइलेज
Maruti Suzuki EECO पेश है विभिन्न वेरिएंट में…
Maruti Suzuki EECO में 5 से 7 सीटों की क्षमता होती है, जो इसे बड़े परिवारों या समूहों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है। इसके विशाल कार्गो क्षेत्र के कारण, इसे सामान ढोने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Maruti Suzuki EECO विभिन्न मॉडलों और वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें पेट्रोल और CNG विकल्प शामिल हैं। प्रत्येक वेरिएंट में अलग-अलग सुविधाएं और कीमतें होती हैं।
Maruti Suzuki EECO का दमदार है इंजन पावर
Maruti Suzuki EECO के इंजन की बात करे तो इसमें BS6 फेज़-2 अपडेट के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि पेट्रोल मोड में 81PS की अधिकतम पावर और 104.4Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह इंजन CNG मोड में 72PS की अधिकतम पावर और 95Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
ये भी पढ़े- लेटेस्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ भौकाल मचा रही Honda Hornet 2.0, देखे कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki EECO में मिलता है पैसा वसूल माइलेज
Maruti Suzuki EECO के माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोम मोड में 19.71 kmpl और CNG मोड में लगभग 26.78 km/kg माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Suzuki EECO में मिलते है एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें कुछ नए फीचर्स जुड़े गए है जिसमे आपको सेमि Digital Cluster, Adjustable Headlamps, हैलोजेन हैडलैम्प्स, ट्यूबलेस टायर, 13 Inch व्हील साइज, हाई माउंट स्टॉप लैंप, Anti-lock Braking System (ABS), 2 पैसेंजर्स एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, Seat Belt Warning जैसे फीचर्स दिए गए है।
Maruti Suzuki EECO की कीमत
Maruti Suzuki EECO की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 5.32 लाख रूपये से लेकर 6.58 लाख रूपये रखी है, इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।