धरती की सबसे ताकतवर चीज, समुद्र की लाखों मीटर गहराई में पाई जाती है, जाने इस अजीब सी चीज के बारे में।
आज जिस चीज की बात कर रह है उसको शैवाल कहते है जो की समुद्र की लाखों मीटर गहराई में पाई जाती है अगर शैवाल का सेवन करना शुरू कर दिया तो आपकी उम्र काफी लम्बी हो जायेगी। इस शैवाल का नाम स्पिरुलिना शैवाल है।
फायदे
Spirulina Good For Health स्पिरुलिना से शरीर को कई फायदे मिलते हैं डायबिटीज कंट्रोल, वजन कम करने और हार्ट का ख्याल रखने में स्पिरुलिना मदद करता है इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी दूर होता है स्पिरुलिना एक शैवाल यानि पानी में पाया जाने वाला पौधा होता है। 5 स्पिरुलिना ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। 6 स्पिरुलिना के नियमित सेवन से अनीमिया की बीमारी नहीं होती है।
कैसे उगाये स्पिरुलिना को
इस स्पिरुलिना को उगाने के लिए उसके अंदर पहले पानी डालना है जिस पानी को डाल रहे हैं उसका pH लेवल नौ होना चाहिए इसके बाद मदर स्पाइरुलीना लेकर आये और उसे कपड़े एक कपड़े में डाल पूरे क्षेत्र में घुमा देना हैं जितने क्षेत्र में इसकी खेती कर रहे हैं। स्पिरुलिना उगाने की कुंजी पानी, CO₂ और सूरज की रोशनी है । स्पिरुलिना साइनोबैक्टीरिया प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाता है, इसे पानी से खनिजों के साथ पूरक करता है। ताही स्पिरुलिना पानी में खनिज जोड़ता है, कुछ ऐसे पदार्थों से बचने के लिए सावधान रहता है जो मछली-आधारित उत्पादों जैसे स्वाद को दूषित कर सकते हैं।
मुनाफा
इस स्पिरुलिना की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे की इस स्पिरुलिना की बनी दवाई 780 रूपये की आती है। अगर आप इस स्पिरुलिना की खेती करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने की मिलेगा जी हां आप इस स्पिरुलिना की खेती कर के महीने का करीबन 2 से 3 लाख रूपये कमा सकते है।
यह भी पढ़े ये अजीब सा दिखने वाला फल, बड़ी-बड़ी दवाएं इसके आगे है फेल, जानिए इस फल के फायदे