Kawasaki Ninja H2R सबसे महँगी ये बाइक, 85.5 लाख रूपये की है, जाने ऐसा क्या है खास
Kawasaki Ninja H2R सबसे महँगी ये बाइक, 85.5 लाख रूपये की है, जाने ऐसा क्या है खास .
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम सबसे बेस्ट फीचर्स की और सबसे तगड़ी लुक वाली बाइक लेकर आए जिसमें आपको कलर के भी ऑप्शन मिल जाएंगे और आपको बता दे लोग इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा कर रहे हैं चलिए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स और क्या है इस बाइक का नाम ।
बाइक का नाम और फीचर्स
Ninja H2R एक हाई-परफॉर्मेंस सुपरस्पोर्ट बाइक है, जिसे खासतौर पर ट्रैक और रेसिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक अपनी शक्ति, डिजाइन, और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के लिए प्रसिद्ध है।
इंजन और पावर
- इंजन: 998cc, 4-स्ट्रोक, इनलाइन-4, सुपरचार्ज्ड इंजन
- पावर: लगभग 310 hp (231 kW) @ 14,000 RPM
- टॉर्क: 165 Nm @ 12,500 RPM
- यह दुनिया की सबसे पावरफुल सुपरस्पोर्ट बाइक में से एक है, जो ट्रैक रेसिंग के लिए डिजाइन की गई है।
सुपरचार्जर तकनीक
- Ninja H2R में Kawasaki’s supercharger सिस्टम है, जो इंजन की पावर को बढ़ाता है और बिना किसी टर्बोलेटेंसी के अधिकतम पावर का उत्पादन करता है।
- यह बाइक दुनिया की पहली सुपरचार्ज्ड सिंगल-सीटर सुपरस्पोर्ट बाइक है।
कीमत
इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो आपको ऑन रोड इस बाइक की कमर ₹85.5 लाख रूपये है इसको खरीदना है तो आप शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं और साथ ही साथ आप कुछ बैंक द्वारा ऑफर्स पर भी खरीद सकते हैं और आप एमी ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं इस बाइक को और आपको बता दे आप अधिक जानकारी के लिए आप इस बाइक की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े Innova की इट से इट बजा देगी Maruti की 7 सीटर MPV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत