Bolero की लंका लगाने आ रही 11 सीटर MPV Carnival धांसू इंजन और शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल
Bolero की लंका लगाने आ रही 11 सीटर MPV Carnival धांसू इंजन और शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल भारतीय बाजार में इन दिनों एक से एक कारे लांच हो रही है। ऑटोसेक्टर में सभी कम्पनिया नई नई गाड़ियों को उतरने में लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए Kia India जल्द ही घरेलू बाजार में Carnival SUV लॉन्च कर सकती है।आपको बतादे कोरियाई ऑटो दिग्गज आगामी लॉन्च से पहले भारतीय सड़कों पर अपमिंग MPV को टेस्ट करने में लगी हुई है। अपकमिंग suv में एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। .आइये जानते है इस Kia Carnival के बारे में डिटेल्स
मात्र जरा सी कीमत में Maruti की सस्ती सुंदर लक्ज़री कार, एडवांस फीचर्स और तगड़े इंजन से करेंगी कल्ला
Kia Carnival Stylish Look
Kia Carnival के लुक और डिज़ाइन के बारे में आपको बताया जाये तो Kia Carnival में स्पाई शॉट में कार्निवल टेस्ट म्यूल को अपडेटेड हेडलैंप और टेललाइट्स, एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, सिग्नेचर LED DRL के साथ देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही पीछे की तरफ, किआ कनेक्टेड LED टेललाइट्स और नया डिजाइन जैसी खूबियां देखने को मिल जाएँगी।
Kia Carnival Standard Features
Kia Carnival के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो नई Kia Carnival में 12.3 इंच की टचस्क्रीन स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, Wireless Android Auto & Apple Carplay, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे काफी स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
आजा और आजी के जमाने में स्मार्टफोन की कीमत में मिला करती थी Royal Enfield, जाने पूरी डिटेल्स…
Kia Carnival powerfull Engine detail
Kia Carnival के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो आने वाले नई Kia Carnival मॉडल में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिल सकता है। यह इंजन लगभग 200 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। आपको बतादे Kia Carnival के साथ 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी जोड़ सकती है।