ऑटोमोबाइल

स्मार्ट फीचर्स के साथ 100km की रेंज! महज 56 हजार में लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्मार्ट फीचर्स के साथ 100km की रेंज! महज 56 हजार में लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ओर ज्यादा ध्यान दे रहे है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में OLA ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली गई। ऐसे में देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO ने घरेलू बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए लो- स्पीड स्कूटर Eeva सीरीज को लॉन्च किया है. आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- पेट्रोल नहीं गैस से चलेगी Bajaj की धांसू बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ 100km की रेंज, देखे कीमत

सस्ती कीमत के साथ वारंटी भी…

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO द्वारा Eeva सीरीज में 3 मॉडल लांच किये गए है जो क्रमशः Eeva, Eeva Eco और Eeva ZX+ शामिल है। न स्कूटरों की शुरुआती कीमत 56,051 रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 90,500 रुपये तक रखी गई है। इसके अलावा कंपनी इस स्कूटर पर 1 साल या 10,000 किमी की वारंटी दे रहा है। ये स्कूटर सीरीज ब्लू, ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

इस स्कूटर में मिलते है 5 बैटरी ऑप्शन

इस स्कूटर में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है.

  • 60V/32AH लिड-एसिड बैटरी 55 से 60 किमी की रेंज देती है इसे चार्ज करने में 7-8 घंटे का समय लगता है.
  • वहीं 72V/32AH की लिड एसिड बैटरी 70 किमी की रेंज देती है जो 7 से 9 घंटे में चार्ज होती है.
  • इसके अलावा 60V/38AH की बैटरी 70-75 किमी की रेंज देती है.
  • इसके अलावा 60V/30AH लिथियम बैटरी 80 किमी की रेंज देती है और 4 घंटे में चार्ज होती है.
  • 72V/38AH की लिड एसिड बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज देती है और इसे चार्ज करने में 9-10 घंटे लगते हैं.

स्मार्ट फीचर्स से है लेस…

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 80 किग्रा है। और ये आसानी से 180 किग्रा तक का भार वहन करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए है जिसमे एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, USB चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले शामिल है। इस स्कूटर में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स के साथ हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *