Site icon Raghukul News

कलयुग से चला आ रहा है फल, मिलता है भारत में, करता है लाखों बीमारी दूर, पढ़िए इस फल के फायदे

कलयुग से चला आ रहा है फल, मिलता है भारत में, करता है लाखों बीमारी दूर, पढ़िए इस फल के फायदे

कलयुग से चला आ रहा है फल, मिलता है भारत में, करता है लाखों बीमारी दूर, पढ़िए इस फल के फायदे।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे फल के बारे में जिसकी कहानी स्वयं भगवान श्री रामचंद्र से जुड़ी हुई है। इस फल का नाम रामफल है रामफल खाने में खट्टा मीठा होता है। साथ ही हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है यह हमारे पाचन के लिए अच्छा होता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर में खून की कमी को पूरा करता है। जैसा की ऋषिकेश स्थलों के साथ खान खान पान के लिए भी काफी फेमस है। ऋषिकेश घूमने आने वाले सभी पर्यटकों को यहां की सुंदरता यहां के मंदिर और साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी पसंद आता है।

इतिहास रामफल का

जब त्रेता युग में भगवान राम ने रावण का वध किया था तब उन्हें ब्रह्म दोष लगा था, इसका उपाय करने के लिए वह ऋषिकेश आए थे। भगवान राम ने इस फल को चखा था इसी कारण इस फल को भगवान राम का नाम दिया गया और इसे रामफल कहा जाने लगा। हम आपको बता दें कि सर्दी हो या गर्मी आपको हमेशा यह फल खाने को मिलेगा, लेकिन बारिश के मौसम में जुलाई में यह आपको खाने के लिए नहीं मिलेगा इसके अलावा साल के 11 महीने आपको यह फल खाने के लिए मिलेगा।

रामफल खाने के फायदे

रामफल का सेवन करने से बहुत सारे फायदे होते हैं रामफल में विटामिन और मिनरल्स काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं इस फल को आप डायबिटीज के दौरान में भी खा सकते हैं इससे ब्लड शुगर कम होता है। रामफल में भरपूर फाइबर विटामिन ए पोटैशियम पाए जाते हैं जिससे कि आपको हार्ट की भी बीमारी नहीं होती। रामफल सर्दी खांसी में भी राहत देता है और आप हेल्दी रहते हैं।

यह भी पढ़े ये धरती की सबसे महंगी सब्जी है, 35 हजार रूपये किलो मिलती है, पढ़िए इस सब्जी की खेती

Exit mobile version